How to make pizza at home oven -Pizza dough
हेलो फ्रेंड्स आज में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पिज़्ज़ा बनाने की संपुर्ण रेसीपी बताऊंगा ओर इसका रेसीपी बहुत ही आसान होता है । और लगभग यह Dominos pizza जैसा ही लगता है खाने में ओर देखने में भी तो बने रहे हमारे ब्लॉग
Veg pizza ingredients list - पिज़्ज़ा में उपयोग की जाने वाली सामग्री
हमारे पिज़्ज़ा में उपयोग की जाने वाली सामग्री को अच्छे से कही पर लिख ले या स्क्रीनशॉट ले ले बाद के उपयोग के लिये।
बॉईल किया हुआ शिमला मिर्च ,टमाटर इन सबको आप अच्छी तरह मिक्स कर ले । नमक स्वाद के हिसाब से रखे । नमक अभी और बाद में भी मिला सकते है ।
पिज़्ज़ा सीीसानिंग आता है मार्केट में इजी अवेलेबल होता है एक स्पून के आसपास मिला दे। और इन सब को मिक्स करें अच्छे से
ओर आपको एक readymade pizza base लेना है ।
फिरसे इसके ऊपर से मोज़रिल्ला चीज़े की टॉपिंग रखे जितना आप खाते है । अब हमारा पिज़्ज़ा बेस रेडी है लगभग अब दो से तीन स्पून आयल डल दे ।
अब माइक्रोवेब न कर ले और उसमें पिज़्ज़ा अंदर डाल दे और इसमें आप 200 डिग्री टेम्परेचर सेलेक्ट करे और 10 से 15 तक के लिए छोड़ दे । पहले 10 मिनिट लगातार फिर 1 मिनिट के बटन को 5 बार दबाय । फिर स्टार्ट बटन को सेलेक्ट करे 15 मिनिट के बाद आप इसे निकल ले ग्लव्स की मदद से । अब हमारा पिज़्ज़ा रेडी है ।
0 Comments